Uttrakhand News: हरिद्वार संता एनक्लेव में दिखा हाथियों का झुंड | Haridwar

2022-09-18 4,837



#haridwar #elephant #uttrakhandnews
संता एनक्लेव जगजीतपुर कनखल हरिद्वार निकट शिवडेल स्कूल नहर वाली रोड आए दिन हाथियों का झुंड कॉलोनी से गुजर कर लक्सर रोड पार करके त अचीवर होम पब्लिक स्कूल के बगल से होकर गुरुकुल के साइड जाते हैं। संता एनक्लेव और आसपास के लोगों में भय का माहौल है। परंतु गनीमत यह है कि अभी तक इन हाथियों ने किसी को भी जान माल की हानि नहीं पहुंचाई है 16/9/22 को जंगलात वालों ने संता एनक्लेव मैं रात को मौके पर पहुंचकर हाथियों को पटाखों के द्वारा जंगल की ओर खदेड़ दिया था।

Videos similaires